टाइम बम
6 अगस्त 1945, अमेरिका ने जापान पर लिटिल बॉय गिराया! मानवता के इतिहास का तब तक का सबसे ख़तरनाक बम! पूरा शहर राख हो गया, लाखों लोग मरे और बम का असर इतना ख़तरनाक की आज 70 साल से अधिक हो गए फिर भी विकलांग बच्चे पैदा होते हैं! आजकल कुछ लोग बोल रहे हैं कि हमें ग़लत इतिहास पढ़ाया जा रहा हैं! मुझे भी लगता हैं कि हमें ग़लत इतिहास पढ़ाया जा रहा हैं! हमें बताया जाता है कि हिरोशिमा नागासाकी पर जो बम गिरा था वो सबसे ख़तरनाक बम था! लेकिन एक बम तो इंडिया पर भी गिरा था, 30 दिसंबर 1906 को! अँग्रेजी सरकार का गिराया हुआ बम, ऑल इंडिया मुसलिम लीग! देश धरम के नाम पर बँटना शुरू हुआ! धर्म के नाम पर लड़ाइयाँ शुरू हुई........ बम इतना ख़तरनाक था कि उसके असर से लोग आज भी मर रहे हैं, वैचारिक रूप से विक्षिप्त लोग पैदा हो रहे हैं! जापान वाले बम का असर शायद अगले 50-100-150 या 200 सालों में ख़तम हो जाए, इंडिया वाले बम का असर तो इंडिया की मौत के साथ ही ख़तम होगा!