Anxiety

तमाम कोशिशों के बावजूद मेरा weight नहीं बढ़ रहा, लेकिन मैं ख़ुश हूँ क्योंकि hairfall कम हो गया है। छोटे शहरों के मिडिल क्लास लौंडे ऐसे ही छोटे-छोटे वजहों को खोज कर ख़ुश सा रहते हैं। मैंने अपने दिमाग में आदर्श खूबसूरत दुनिया की एक परिकल्पना तैयार कर रखी है, जहाँ सब खुश रहते है। असल दुनिया ऐसी नहीं है। . .

Biscuit खाने के बाद wraper फेंकने के लिए dustbin ना दिखे तो मुझे बेचैनी होने लगती है। कोई इंसान सड़क किनारे क्यों सो रहा है? धरती ही छोटी है या हम इंसान इतने अधिक हो गए है कि अब सड़क किनारे सोना पड़ रहा है? "हम चाँद पर रोटी की चादर डाल कर सो जाएंगे।" इस कुत्ते की टांग किसने तोड़ी होगी? अगर मैं उस आदमी टांग तोड़ दूँ तो क्या वह इस कुत्ते के दर्द को समझ कर इस से माफी माँगेगा या वह मेरी पुलिस में शिकायत कर देगा? . .

मैं सब से नाराज़ हूँ। मैं खुद से भी नाराज़ हूँ। क्यों? ठीक-ठीक वजह मुझे भी नहीं पता। डार्विन सही था। Survival of the fittest ही एकमात्र सच है। बाकी सब कुछ बकवास है। अच्छा इंसान मत बनिए। बहुत अच्छा इंसान तो बिलकुल मत बनिए वरना ये दुनिया आपकी मार लेगी। .

तू जो मिल जाए तो तक़दीर निगूँ हो जाए
यूँ न था मैं ने फ़क़त चाहा था यूँ हो जाए
और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा
राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा। .
~ फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

Comments

Popular posts from this blog

यायावर

जिहाद और हिन्दू राष्ट्रवाद

Handful डॉक्टर-इंजीनियर-IAS